‘आईफा अवार्ड 2017’ में लगा सितारों का मेला कुछ सेलेब्स पहुंचे अवार्ड लेने कुछ ने किया अपनी परफॉर्मेंस से सबको एंटरटेन
बीते रोज न्यूयॉर्क में हुआ बॉलीवुड का सबसे बड़ा अवार्ड शो ‘आईफा अवार्ड 2017’ जिसमें बॉलीवुड के सभी सितारों ने शिरकत की न्यूयॉर्क में हुए इस शानदार अवार्ड नाईट में सभी सितारों ने अपने स्टाइलिश लुक्स से चार चाँद लगाये और इस अवार्ड नाईट के रेड कारपेट पर बॉलीवुड स्टार्स के अलग-अलग रूप देखने को मिला। जिसमें इस बार बॉलीवुड डीवास ने फिर से बाजी मार ली। इस शो के होस्ट करण जौहर और सैफ अली खान ने अपनी कॉमिक लाइन्स और पंचिज़ से सभी को एंटरटेन किया। वहीँ कटरीना कैफ, आलिया भट्ट, कृति सेनन, वरुण धवन और सलमान खान ने अवार्ड शो में अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी साथ ही बॉलीवुड सितारों को उनकी शानदार मेहनत के लिए अवार्ड्स दिए गए। आईफा में शामिल हुए आलिया भट्ट, वरुण धवन, कनिका कपूर, तुलसी कुमार, ए.आर रहमान, कृति सेनन, दिशा पटानी, अनुपम खेर, शाहिद कपूर, कटरीना कैफ, मिका सिंह, सुनील शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, करण जौहर, सलमान खान, रितेश देशमुख, कैलाश खेर, करण सिंह ग्रोवर, बिपाशा बासु, सोनू सूद, अनिरुद्ध रॉय चौधरी, डग्गुबती वेंकटेश, अमित मिश्रा, हुमा कुरैशी, ए.आर रहमान, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, तापसी पन्नू, शिल्पा शेट्टी, प्रीती जिंटा, जिम सर्भ, शबाना आज़मी, मनीष मल्होत्रा और ब्राइट आउटडोर के हेड योगेश लखानी मौजूद रहे. साथ ही आपको बता दें की जैकी भगनानी ने यहाँ अपनी फिल्म ‘कार्बन’ से सबको रूबरू कराया।
जिन सितारों ने अवार्ड्स में बाज़ी मारी वो है बेस्ट फ़िल्म अवार्ड – सोनम कपूर (नीरजा), बेस्ट एक्टर – शाहिद कपूर (उड़ता पंजाब), बेस्ट एक्ट्रेस – आलिया भट्ट (उड़ता पंजाब), बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – अनुपम खेर (एम् एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी), ऐ आर रहमान को यहां 25 साल के म्यूज़िकल कॉन्ट्रिब्यूशन के अवार्ड से सम्मानित किया गया। बेस्ट फीमेल डेब्यू एक्टर अवार्ड – दिशा पटानी (एम् एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी), बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर अवार्ड – दिलजीत दोसांझ (उड़ता पंजाब), वुमेन ऑफ़ द इयर – तापसी पन्नू , स्टाइल आइकॉन अवार्ड – आलिया भट्ट , बेस्ट फीमेल प्लेब्लैक सिंगर – कनिका कपूर (उड़ता पंजाब), तुलसी कुमार (एयरलिफ्ट), बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर – अमित मिश्रा (ऐ दिल है मुश्किल), बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल – जिम सराभ (नीरजा) , बेस्ट कॉमिक एक्टर – वरुण धवन (डिशूम), बेस्ट लिरिक्स – अमित भट्टाचार्य (चन्ना मेरेया – ऐ दिल है मुश्किल), बेस्ट म्युज़िक डायरेक्टर – प्रीतम (ऐ दिल है मुश्किल)









































































