मिलन लुथरिया के डायरेक्शन बन रही है फिल्म ‘बादशाहो’ का पहला गाना रिलीज हो गया है। जो अस्सी के दशक में आई कव्वाली ‘मेरे रश्के कमर’ का एक नया वर्जन हैं। नुसरत फतेह अली खान साहब ने गाया था। इससे पहले यह गाना यूथ में काफी पॉपुलर है, वहीं, अब यह गाना बॉलीवुड अंदाज में लोगों के सामने आया है।
रिलीज हुए इस गाने को एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस इलियाना के बीच फिल्माया गया है. इस गाने में अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की लव केमिस्ट्री को दिखाया गया है. सॉन्ग में इलियाना को शुरू में ट्रेडिशनल अंदाज में किसी रानी की तरह दर्शाया गया है जहां अजय आंखों ही आंखों में उनपर डोरे डाल रहे हैं. सॉन्ग के अंत के भाग में इलियाना वेस्टर्न ऑउटफिट में दिख रही हैं और अजय के साथ रोमांस कर रही हैं।
बता दें की ‘बादशाहो’ 6 ठग की कहानी है जो इमरजेंसी के दौरान एक शानदार काम को अंजाम देते हैं। फिल्म में अजय और इलियाना के आलवा विदयुत जामवाल, इमरान हाश्मी, ईशा गुप्ता, संजय मिश्रा भी नजर आएंगे। ये फिल्म 1 सितम्बर को रिलीज होगी।